Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

RAIPUR CRIME : डीडी नगर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, मारपीट में शामिल युवतियाँ सेक्स रैकेट में लिप्त, मोबाइल में मिला 250 लड़कियों का नेटवर्क, 5 युवतियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR CRIME : रायपुर: रायपुर के महादेव घाट इलाके में 4 जून की रात जन्मदिन की पार्टी के दौरान कुछ युवकों और युवतियों के बीच मारपीट हो गई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले की जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। डीडी नगर पुलिस की जांच में सामने आया कि कुछ युवतियों का संबंध सेक्स रैकेट से है।

RAIPUR CRIME : पुलिस जांच में युवतियों के मोबाइल से 250 से ज्यादा अन्य लड़कियों के नाम, फोटो और चैटिंग मिले हैं, जो देह व्यापार से जुड़े हैं। अश्लील वीडियो और फोटो के साथ वाट्सएप चैटिंग में सौदेबाजी के प्रमाण भी मिले हैं। पुलिस के अनुसार, ये युवतियाँ राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा दिल्ली, प. बंगाल और नॉर्थ-ईस्ट से हैं, जो रायपुर में आयोजित पार्टियों में शामिल होने आती थीं।

RAIPUR CRIME : डीडी नगर थाना पुलिस ने इस रैकेट में शामिल 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि रैकेट का नेटवर्क रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर से लेकर बस्तर तक फैला हुआ है। पुलिस ने बताया कि ये लड़कियाँ वेडिंग इवेंट और पब पार्टी के नाम पर नेटवर्क चला रही थीं।

RAIPUR CRIME : घटना के दो पक्षों से शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज किया। लड़कियों की शिकायत पर पहले दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बाद में लड़कों ने वायरल वीडियो दिखाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद लड़कियों पर भी केस दर्ज किया गया। दो युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिनके मोबाइल साइबर सेल को जांच के लिए भेजे गए।

RAIPUR CRIME : मोबाइल जांच में यह भी सामने आया कि 10-10 हजार रुपये में दूसरे राज्यों से लड़कियों को रायपुर बुलाया जा रहा था। उनके रहने और आने-जाने की व्यवस्था की जाती थी। शहर की आउटर कॉलोनियों में फ्लैट लेकर उन्हें ठहराया जाता था और वहां से गाड़ियाँ उन्हें पार्टी स्थलों तक ले जाती थीं। इस रैकेट के संपर्क में कई बड़े कारोबारी भी बताए जा रहे हैं।

RAIPUR CRIME : थाना डीडी नगर में इस मामले में अपराध क्रमांक 237/25 के तहत अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 4, 5 और 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर और नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक रूचि वर्मा और थाना प्रभारी डीडी नगर की टीम द्वारा की गई। कुल 8 युवतियों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से 5 गिरफ्तार की गई हैं, जबकि 3 अभी फरार हैं। मामले की जांच जारी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories