MP NEWS : बैतूल: अफीम तस्करी के कई मामलों में वांछित और दो बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका शातिर तस्कर गोपाल बंजारा को बैतूल और राजस्थान की चित्तौड़गढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंदसौर जिले के भानपुरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 21 मई को जिला अस्पताल बैतूल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद से ही मध्यप्रदेश और राजस्थान की पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं।
MP NEWS : गोपाल बंजारा पहले चित्तौड़गढ़ जेल में बंद था, लेकिन पैरोल पर आने के बाद वह फरार हो गया। वह अफीम तस्करी जैसे गंभीर मामलों में लगातार सक्रिय रहा। बैतूल पुलिस ने उसे पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बाद में राजस्थान पुलिस उसे पुराने मामलों में पूछताछ के लिए बैतूल लाई थी। मेडिकल जांच के दौरान वह जिला अस्पताल से भाग निकला।
MP NEWS : पुलिस ने स्थानीय खुफिया तंत्र और तकनीकी साधनों की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद बैतूल और चित्तौड़गढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने मंदसौर के भानपुरा में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। गोपाल बंजारा के खिलाफ अफीम तस्करी सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
MP NEWS : गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गोपाल का मेडिकल कराकर उसे कोर्ट में पेश किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस ने इसे बड़ी सफलता मानते हुए कहा कि आरोपी बेहद शातिर है और पहले भी कई बार फरार हो चुका है। उसकी गिरफ्तारी से अफीम तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है।