MP NEWS : विदिशा। कुरवाई थाना क्षेत्र के नावरा रोड पर दो चार पहिया वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और चालक मौके से फरार हो गए। जब स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो एक बोलेरो में भारी मात्रा में शराब भरी हुई पाई गई।
MP NEWS : सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो वाहन से कुल 48 पेटी अवैध शराब जब्त की। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
MP NEWS : पुलिस अब वाहन मालिक और फरार चालक की तलाश में जुटी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बोलेरो में शराब को अवैध रूप से कहीं ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।