CG CRIME :बिलासपुर। बिल्हा पुलिस ने खुद को पत्रकार बताकर ईंट भट्ठा संचालकों और ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी और एक ‘क्राइम रिपोर्टर’ लिखी कार जब्त की है।
CG CRIME :मामले का खुलासा उस समय हुआ जब बिल्हा निवासी शैलेन्द्र प्रजापति ने 1 जून को थाना में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि दोपहर करीब दो पुरुष और एक महिला एक कार (क्रमांक CG04QY6382) में उसके ईंट भट्ठे पर पहुंचे। वाहन पर ‘क्राइम रिपोर्टर’ की प्लेट लगी थी। आरोपियों ने खुद को पत्रकार बताते हुए एनओसी की मांग की और न देने पर 27,000 रुपए की डिमांड की। भय के चलते शैलेन्द्र ने उन्हें 1500 रुपए दे दिए।
CG CRIME :बाद में पता चला कि यही लोग मंगला क्षेत्र में भी इसी तरह की वसूली की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को मंगला क्षेत्र से ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
CG CRIME :पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त किया
1500 रुपए नकद
‘क्राइम रिपोर्टर’ लिखी कार
फर्जी दस्तावेज
CG CRIME :गिरफ्तार आरोपी
1. नारायण सिंह घृतलहरे (35 वर्ष)
2. दीपकुमारी रजक (25 वर्ष)
3. सियाराम घृतलहरे (40 वर्ष)
CG CRIME :तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 229/2025 के तहत IPC की धारा 308(2), 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक जी.एल. चंद्राकर, आरक्षक संतोष मरकाम, सुमन चंद्रवंशी और महिला आरक्षक सुनीता पाटले की अहम भूमिका रही।