महासमुंद। Mahasamund News : प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा लागू की गई युक्तियुक्तकरण नीति अब बड़े विवाद का कारण बन गई है। रविवार को महासमुंद में राज्य शिक्षक साझा मंच के बैनर तले शिक्षकों ने सड़कों पर उतरकर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने न केवल कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को निशाने पर लिया, बल्कि ‘मुर्दाबाद’ के नारे भी जमकर लगाए। यह विरोध प्रदर्शन अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
Mahasamund News : शिक्षकों का आरोप है कि मनमाने ढंग से लागू की जा रही युक्तियुक्तकरण प्रणाली से 47 हजार से अधिक शिक्षकीय पद खत्म हो जाएंगे, जिससे शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ ही टूट जाएगी। शिक्षक नेताओं ने साफ किया कि इस नीति के तहत प्राथमिक, मिडिल और हाई स्कूलों में क्रमशः 30,700, 13,149 और 3,500 पद समाप्त किए जा रहे हैं।
शिक्षकों की मांग है कि सरकार पहले सीधी भर्ती और पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी करे। उनके अनुसार वर्तमान में प्रदेश में 63,695 पद रिक्त हैं, जिसमें से 43,243 पद सीधी भर्ती और 19,452 पद पदोन्नति के लिए खाली हैं। प्रदर्शनकारी शिक्षक इन रिक्त पदों को भरने की मांग कर रहे हैं ताकि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया का कोई औचित्य ही न बचे।
शिक्षक संगठनों ने युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग का बहिष्कार करने का ऐलान किया है और प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। महासमुंद में हुआ विरोध प्रदर्शन इस आंदोलन की शुरुआत मानी जा रही है, जो आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है।