Mousami Chatterjee : अपने जमाने की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रेखा को लेकर कई पुराने किस्सों को साझा किया है। फिल्मफेयर से खास बातचीत में मौसमी ने बताया कि रेखा का उनके प्रति व्यवहार कैसा था और दोनों के बीच किस तरह के रिश्ते रहे।
Mousami Chatterjee : मौसमी चटर्जी ने बताया कि रेखा को यह भ्रम था कि वह (मौसमी) एक्टर विनोद मेहरा की जिंदगी को नियंत्रित करती हैं। उन्होंने कहा, “रेखा अक्सर विनोद के घर पर होती थीं, लेकिन विनोद की मां मुझे कहती थीं कि जाकर अलमारी से लिफाफा निकालो। शायद यही बात रेखा को पसंद नहीं आती थी।”
Mousami Chatterjee : मौसमी ने बताया कि रेखा का उनके प्रति व्यवहार ठंडा रहता था। उन्होंने कहा, “वो मुझे देखकर मुंह बनाती थीं, जैसे उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ता। एक बार मैंने उनसे कहा कि ये सीन कैसे किया, मेरे सामने करके दिखाओ, तो वो घबरा गई थीं।”
Mousami Chatterjee : रेखा के साथ फिल्म *प्रेम बंधन* की शूटिंग का जिक्र करते हुए मौसमी ने कहा कि निर्देशक रामानंद सागर ने उन्हें हील्स उतारने को कहा था ताकि दोनों की हाइट बराबर लगे। मौसमी ने मना करते हुए कहा, “मैं एक पढ़ी-लिखी, अमीर महिला का किरदार निभा रही हूं। मैं क्यों जूते उतारूं? आप रेखा को स्टूल दे दीजिए।”
Mousami Chatterjee : फिल्म दासी के सेट पर रेखा के रोल को लेकर भी एक किस्सा सामने आया। मौसमी ने बताया कि रेखा सेकेंड लीड रोल्स पाकर परेशान थीं और उन्होंने डायरेक्टर राज खोसला से अनुरोध किया कि उन्हें संजीव कपूर की पत्नी का रोल मिल जाए। मौसमी ने कहा, “राज खोसला उस वक्त थोड़े नशे में थे, उन्होंने मजाक में कहा कि इसके लिए पूरी स्क्रिप्ट बदलनी पड़ेगी।” इन किस्सों से जाहिर होता है कि फिल्मी दुनिया की चमक-दमक के पीछे कितनी जटिलताएं और आपसी मतभेद भी मौजूद रहते हैं, जो समय के साथ धीरे-धीरे सामने आते हैं।