ACCIDENT NEWS : भोपाल : मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। एक के बाद एक सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां तेज रफ्तार एक कार पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।
ACCIDENT NEWS : यह हादसा भोपाल हाईवे पर भैंसाखेड़ी इलाके के खजूरी थाना क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि एक क्रेटा कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार चार लोगों में से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
ACCIDENT NEWS : हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। एक शव कार में फंसा हुआ था, जिसे रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं, दो शव हादसे के बाद सड़क पर जा गिरे थे। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
ACCIDENT NEWS : इस दौरान एंबुलेंस सेवा की लापरवाही भी सामने आई, जब चालक ने घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाने में देरी कर दी। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार (ओवर स्पीडिंग) के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक करती है कि तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं थम नहीं रही हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
READ MORE: Kia Carens Clavis Price: किआ ने लॉन्च की शानदार 7-सीटर फैमिली कार, यहां जानें कितनी है कीमत