बिलासपुर : Bilaspur News : रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़वट में खेत में काम के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। हार्वेस्टर मशीन में डीजल भरने के दौरान अचानक करंट फैल गया, जिससे पंजाब निवासी हार्वेस्टर चालक समेत तीन लोग करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से तीनों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल रेफर किया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन शरीर पर कई हिस्सों में झुलसन के निशान हैं। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मशीन में डीजल भरते समय करंट संभवतः बिजली के तारों के संपर्क में आने से फैला। ग्रामीणों ने खेतों में सुरक्षा के पर्याप्त उपाय न होने पर चिंता जताई है और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।