जशपुर: पेंशन मामले में लापरवाही बरतने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) मनीराम यादव को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि उन्होंने एक सेवानिवृत्त भृत्य अर्जुन राम के पेंशन प्रकरण में कोई रुचि नहीं ली और न ही अनुमानित पेंशन स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू की।
शिकायत कलेक्टर रोहित व्यास तक पहुंची, जिन्होंने चार सदस्यीय जांच समिति गठित की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर बीईओ को कारण बताओ नोटिस दिया गया, जिसका जवाब असंतोषजनक रहा। इसके बाद संभागायुक्त सरगुजा के आदेश पर मनीराम यादव को निलंबित कर दिया गया।
सस्पेंशन के दौरान उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जशपुर रहेगा। वहीं, बगीचा बीईओ का प्रभार अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बगीचा के प्राचार्य सुदर्शन पटेल को सौंपा गया है।