भोपाल: राजधानी में पुलिस ने देर शाम बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच के साथ टीलाजमालपुरा, गौतम नगर, मंगलवारा और हनुमानगंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी हुई। जुबेर मौलाना पिछले छह महीनों से फरार चल रहा था और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
जानकारी के मुताबिक, जुबेर मौलाना राजधानी भोपाल में हुलिया बदलकर फरारी काट रहा था। हाल ही में मंगलवारा क्षेत्र में हुई गोलीकांड की घटना में उसकी संलिप्तता सामने आई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुबेर के साथ तीन अन्य आरोपियों को भी धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चार जिंदा कारतूस, अवैध हथियार और तीन धारदार हथियार बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
-
जुबेर मौलाना पिता हाजी मो. अनीस, उम्र 35 साल, निवासी बागउमराब दूल्हा, ऐशबाग।
-
जहीर खान पिता शमसेर खान, उम्र 36 साल, निवासी बिस्मिल्ला कॉलोनी, ऐशबाग।
-
सन्नी उर्फ शकील पिता मोह. अलीम, उम्र 40 साल, निवासी गौहरगंज, जिला रायसेन (फिलहाल कोहेफिजा, भोपाल में रह रहा था)।
-
फैसल खान पिता आमिर खान, उम्र 27 साल, निवासी जहांगीराबाद, भोपाल।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक जुबेर मौलाना के खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में 50 से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज हैं। इसके अलावा रायसेन जिले के गैरतगंज और भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में वह फरार चल रहा था। जुबेर पर पुलिस द्वारा 26 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी है।
इस कार्रवाई को लेकर नर्मदापुरम रेंज के आईजी ने भी जुबेर की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम घोषित किया था। डीसीपी जोन 3 रियाज इकबाल और डीसीपी जोन 1 प्रियंका शुक्ला ने जहांगीराबाद थाने में दर्ज अपराधों के तहत आरोपी पर 10-10 हजार का इनाम रखा था।
पुलिस की इस कार्रवाई को राजधानी में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को इनके नेटवर्क के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।