Indian Navy : रीवा। भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी 19 जुलाई को रीवा दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे टीआरएस कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित एक युवा अभिप्रेरणा कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक चलेगा, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। एडमिरल त्रिपाठी स्वयं रीवा सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र रह चुके हैं, और इस आयोजन को लेकर छात्र समुदाय में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र सेवा और देशभक्ति के प्रति प्रेरित करना है।
कॉलेज प्राचार्या अर्पिता अवस्थी ने बताया कि नौसेना प्रमुख अपने अनुभवों के माध्यम से छात्रों को देश सेवा, समर्पण और अनुशासन के महत्व से अवगत कराएंगे। वे छात्रों से संवाद भी कर सकते हैं। कार्यक्रम को लेकर कॉलेज प्रशासन, जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से तैयारियां अंतिम चरण में हैं। एसपीजी और सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर केवल नामित छात्रों को ही कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति दी गई है।
पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर में वीआईपी मूवमेंट को लेकर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
रीवा में ऐसे हाई-प्रोफाइल आयोजन से जहां छात्रों को प्रेरणा मिलेगी, वहीं यह शहर के लिए भी गर्व का विषय है कि देश के नौसेना प्रमुख अपने पुराने शहर और संस्थान से जुड़ने आ रहे हैं।