रायपुर। Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई ने सियासी भूचाल ला दिया है। शुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास में छापा मारा और उनके बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया। चैतन्य को रायपुर स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू हुई।
Raipur Breaking : ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस ने विधानसभा की कार्यवाही से बहिर्गमन कर विरोध जताया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने आरोप लगाया कि अडानी के खिलाफ आवाज उठाने पर ईडी का हथियार विपक्ष को डराने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
वहीं भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम ना डरेंगे, ना दबेंगे, ना झुकेंगे और ना टूटेंगे।” उन्होंने दावा किया कि उनके परिवार को राजनीतिक टारगेट बनाया जा रहा है।
ईडी की छापेमारी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ भिलाई व कोर्ट परिसर के बाहर जमा हो गई, जिससे सुरक्षा बलों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच ईडी दफ्तर के बाहर भी कड़ी सुरक्षा और बैरिकेड्स लगाए गए हैं।
यह कार्रवाई ऐसे वक्त हुई है जब राज्य में विपक्ष सरकार पर पेसा कानून के उल्लंघन और अडानी के समर्थन के आरोप लगाते हुए हमलावर है। अब यह देखना अहम होगा कि ईडी की इस कार्रवाई से आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की राजनीति किस करवट बैठती है।