Gwalior News : ग्वालियर। एएम गर्ल्स हॉस्टल में रह रही बीएससी ऑनर्स की चौथे वर्ष की छात्रा के साथ हॉस्टल संचालक गुरजीत सिंह भोला ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। घटना उस वक्त हुई जब छात्रा ने मैस में बचा हुआ खाना अपने रूम में ले जाने की कोशिश की। इस पर भड़के संचालक ने छात्रा को गंदी-गंदी गालियां दीं।
Gwalior News : पूरा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी का है। पीड़ित छात्रा आगरा की रहने वाली है और यहां पढ़ाई के लिए हॉस्टल में रह रही है। धमकी और गाली-गलौज का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Gwalior News : फिलहाल विश्वविद्यालय थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ऑडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है। छात्रा ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।