ग्वालियर। Gwalior Viral Video : ग्वालियर-दतिया नेशनल हाईवे पर रेलवे कर्मचारियों की डीजल चोरी का शर्मनाक मामला सामने आया है। भारत सरकार के उत्तर मध्य रेलवे के ट्रक से डीजल चोरी कर उसे खुलेआम दुकानों पर बेचा जा रहा है। इस पूरे ‘तेल के खेल’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें रेलवे कर्मचारी चोरी करते और डीजल बेचते साफ नजर आ रहे हैं।
Gwalior Viral Video : वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे के ट्रक (UP 82 T 7021) से कर्मचारी हाईवे किनारे उतरते हैं और वाहन से डीजल निकालकर पास की दुकानों में बेचते हैं। डीजल चोरी को लेकर कोई रोक-टोक नहीं दिख रही और यह अवैध व्यापार हाईवे किनारे धड़ल्ले से चल रहा है।
यह पूरा मामला ग्वालियर-दतिया नेशनल हाईवे का बताया जा रहा है, जहां हाइवे किनारे बनी दुकानों में पेट्रोल-डीजल खुलेआम अवैध रूप से बेचा जा रहा है। इससे न सिर्फ सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग हो रहा है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस घटना ने रेलवे प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद अब रेलवे और जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।