1 . शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी
नई दिल्ली। Space Mission : भारत के अंतरिक्ष इतिहास में आज मंगलवार को एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया, जब ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से सफलतापूर्वक धरती पर लौट आए। 18 दिन की इस ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद शुभांशु भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे प्रशांत महासागर में ‘स्प्लैशडाउन’ के ज़रिए पृथ्वी पर पहुंचे। एक्सिओम-4 मिशन के तहत गए शुभांशु ने अंतरिक्ष में विज्ञान, तकनीक और भारत की ताकत का अनोखा परिचय दिया।
2 . Jammu And Kashmir : खाई में गिरा टेंपो, 5 की मौत, 19 घायल
जम्मू-कश्मीर। Jammu And Kashmir : डोडा जिले की घाटियों में मंगलवार को एक और दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जब एक तेज़ रफ्तार टेंपो अचानक नियंत्रण खोकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल एक 5 वर्षीय बच्ची उज्मा जान को जम्मू रेफर किया गया है।
3 . GST अफसर बनकर करोड़ों की टैक्स सेटिंग करने वाले अनिल गुप्ता की रिमांड बढ़ी
रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में फर्जी GST अफसर बनकर लंबे समय से टैक्स चोरी का जाल बुनने वाले अनिल गुप्ता के खिलाफ जांच और भी तेज हो गई है। CBI ने उसे विशेष न्यायालय में पेश किया, जहां उसकी रिमांड तीन दिन और बढ़ा दी गई है। अब 17 जुलाई तक CBI की टीम उससे विस्तार से पूछताछ करेगी। सूत्रों के मुताबिक अनिल गुप्ता ‘मिश्रा’ नाम से खुद को GST विभाग का अफसर बताकर व्यापारियों, उद्योगपतियों और यहां तक कि सरकारी अफसरों तक से संपर्क साधता था। वह GST की रेड को मैनेज करना, जब्त गाड़ियों को छुड़वाना और टैक्स से जुड़ी फाइलों को ‘सेट’ कराने जैसे मामलों में बिचौलिया बनकर करोड़ों की वसूली करता था।
4 . पोखर में डूबने से तीन सगे भाई बहनों की मौत
Chhatarpur News :छतरपुर/ प्रिंस भरभूंजा : छतरपुर जिले में मंगलवार की सुबह एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें लवकुशनगर अनुभाग क्षेत्र के प्रकाश बम्होरी थाना के अंतर्गत हटवा गांव में खेतों में पानी का भराव अधिक हो जाने के कारण बंधी पोखर में डूबने से तीन सगे भाई बहनों की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों भाई बहन स्कूल से लौट कर आए थे.
5 . CG Vyapam Rule Change : व्यापमं ने बदले परीक्षा नियम: ड्रेस कोड से लेकर गेट टाइम तक जानें क्या-क्या बदला
रायपुर। CG Vyapam Rule Change : छत्तीसगढ़ में व्यापमं की परीक्षाओं में नकल पर लगाम कसने के लिए अब सख्त नियम लागू कर दिए गए हैं। हाल ही में बिलासपुर के एक परीक्षा केंद्र में सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल की घटना सामने आने के बाद व्यापमं ने परीक्षा प्रक्रियाओं में बड़ा बदलाव किया है। अब उम्मीदवारों के लिए सख्त ड्रेस कोड और परीक्षा हॉल अनुशासन अनिवार्य कर दिया गया है। व्यापमं द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार परीक्षार्थी अब केवल चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। जूते, फुल आस्तीन के कपड़े और किसी भी प्रकार की ज्वेलरी, खासकर कान की बालियां वगैरह पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
6 . Bijapur News : नक्सलियों ने की कायराना करतूत, शिक्षक की जंगल में हत्या……
बीजापुर। Bijapur News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सल हिंसा की अमानवीय तस्वीर सामने आई है। जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीलूर गांव में नक्सलियों ने एक शिक्षा दूत की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान विनोद मडे के रूप में हुई है, जो ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहा था। सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों को विनोद पर पुलिस मुखबिरी का संदेह था, जिसके चलते उन्होंने पीलूर के जंगल में उसकी हत्या कर दी। यह घटना न केवल शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों में डर का माहौल बना रही है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में नक्सल प्रभाव की भयावहता को भी उजागर करती है।
7 . छत्तीसगढ़ के बड़े रेलवे ठेकेदार ग्रुप पर ईडी की रेड, दुर्ग में एक साथ छापेमारी….
दुर्ग। Breaking News : रेलवे से जुड़े एक बड़े ठेकेदार ग्रुप पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्ग स्थित होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के दीपक नगर स्थित आवास पर तड़के करीब 6 बजे ईडी की टीम तीन इनोवा गाड़ियों में पहुंची। टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि यह ठेकेदार ग्रुप कई नामों से फर्म संचालित करता है और राज्य में पूर्ववर्ती सरकार के दौरान इन्हें मिड-डे मील जैसी सरकारी योजनाओं के ठेके भी मिले थे। इतना ही नहीं, रेल नीर घोटाले में भी इसी परिवार के कुछ सदस्यों के नाम सामने आए थे।
8 . Tomar Brothers Case : हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी भावना गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ…..
रायपुर। Tomar Brothers Case : राजधानी रायपुर में कर्ज वसूली की आड़ में ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी और अवैध वसूली जैसे मामलों में फरार चल रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना उर्फ रुचि तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भावना से पूछताछ शुरू कर दी है और यह माना जा रहा है कि इस पूछताछ से फरार आरोपियों के बारे में कई अहम सुराग मिल सकते हैं।
9 . बोरे बासी दिवस में एक दिन में उड़ा दिए गए 9 करोड़! भाजपा विधायक का विधानसभा में बड़ा खुलासा
Chhattisgarh Vidhansabha 2025 : रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा गरमा गया, जब भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा ‘बोरे बासी दिवस’ में 8.97 करोड़ रुपये खर्च करने पर सवाल उठाया। इस कार्यक्रम का आयोजन 1 मई 2023 को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर किया गया था।
10 . Indian television and cinema : नहीं रहे ‘ओम नमः शिवाय’ के निर्माता धीरज कुमार, 79 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
मुंबई | 15 जुलाई 2025 — भारतीय टेलीविजन और सिनेमा की दुनिया में आज एक अविस्मरणीय अध्याय का अंत हो गया। मशहूर अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार ने मंगलवार को 79 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। वह निमोनिया से पीड़ित थे और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।