Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

Indian television and cinema : नहीं रहे ‘ओम नमः शिवाय’ के निर्माता धीरज कुमार, 79 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Indian television and cinema : मुंबई | 15 जुलाई 2025 — भारतीय टेलीविजन और सिनेमा की दुनिया में आज एक अविस्मरणीय अध्याय का अंत हो गया। मशहूर अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार ने मंगलवार को 79 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। वह निमोनिया से पीड़ित थे और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

ICU में थे भर्ती, परिवार ने की प्राइवेसी की अपील

धीरज कुमार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनके परिवार ने इस दुखद समय में प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है।

Read More : Babydoll_archi Viral Fame : Babydoll Archi की वायरल पहचान ने खोली भारत में AI और पोर्न की खतरनाक सच्चाई

आखिरी बार ISKCON मंदिर के उद्घाटन में दिखे थे

कुछ दिन पहले ही धीरज कुमार को नवी मुंबई के ISKCON मंदिर उद्घाटन समारोह में देखा गया था, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सनातन धर्म के प्रयासों की सराहना की थी। वे पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे — किसी ने नहीं सोचा था कि यह उनकी अंतिम सार्वजनिक उपस्थिति होगी।

1965 में की थी शुरुआत, राजेश खन्ना-सुभाष घई के साथ शुरू हुआ सफर

धीरज कुमार ने 1965 में एक टैलेंट शो से इंडस्ट्री में एंट्री ली थी। इस शो में राजेश खन्ना विजेता बने थे और सुभाष घई भी प्रतिभागी थे। धीरज ने 1970 से 1984 तक 21 पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया और फिर ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘हीरा पन्ना’, ‘सरगम’ जैसी फिल्मों से हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई।

टेलीविजन की दुनिया में दिए कई अमर शो

टीवी दर्शकों को धीरज कुमार ने ‘ओम नमः शिवाय’, ‘कहां गए वो लोग’, ‘अदालत’, ‘ये प्यार ना होगा कम’, ‘सिंहासन बत्तीसी’ और ‘मायका’ जैसे कालजयी शो दिए। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी Creative Eye Limited के जरिए कंटेंट निर्माण में बड़ा योगदान दिया और खुद चेयरमैन और एमडी रहे।

CINTAA ने जताया शोक

CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने X (पूर्व ट्विटर) पर शोक संदेश जारी कर कहा: “हमारे सम्माननीय सदस्य श्री धीरज कुमार जी के निधन से हम गहरे दुखी हैं। उनका योगदान और उपस्थिति इंडस्ट्री के लिए अमूल्य थी। ओम शांति।”

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories