भानुप्रतापपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां 28 वर्षीय युवक समीम खान ने चलती यात्री ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शनिवार देर शाम उस वक्त हुई जब अंतागढ़ से दल्ली राजहरा की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन ने भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन को पार किया ही था।
CG News : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समीम स्टेशन के पास ओवरब्रिज के नीचे अचानक रेलवे ट्रैक पर कूद गया। ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी और तुरंत घटनास्थल पर लौटे, लेकिन तब तक समीम गंभीर रूप से घायल हो चुका था। चूंकि घटना नगर क्षेत्र के मध्य हुई थी, ऐसे में घायल को ट्रेन से आगे ले जाना संभव नहीं हो पाया। कुछ ही देर में समीम की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद भानुप्रतापपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रात में ही मर्चुरी में रखवाया गया। आज सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है। समीम की मानसिक स्थिति, पारिवारिक पृष्ठभूमि और हालिया गतिविधियों की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस घटना ने पूरे नगर को शोक में डुबो दिया है।