Monday, July 21, 2025
28.1 C
Raipur

Kharora News : आईसीटी लैब युक्त विद्यालयों में शुरू हुई प्री टेस्ट परीक्षा, छात्र-छात्राएं उत्साहित

Kharora News : रोहित वर्मा /खरोरा: समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार राज्य के 1036 आई.सी.टी. लैब युक्त विद्यालयों में एडिक सेल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से दिनांक 14 जुलाई 2025 से 10 अगस्त 2025 तक कक्षा 6वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान के आकलन हेतु प्री टेस्ट आयोजित किए जा रहे हैं।

Kharora News : इसी कड़ी में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा में कक्षा 6वीं, 7वीं एवं 8वीं के छात्र-छात्राओं ने इस ऑनलाइन परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में विद्यार्थियों को अंग्रेज़ी, हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं कंप्यूटर विषयों पर आधारित 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर ऑनलाइन देना होता है।

Kharora News : विद्यालय के प्रधान पाठक सुशीला वर्मा ने बताया कि, “इस प्रकार की परीक्षा बच्चों के लिए बहुत लाभकारी है। इससे उनमें परीक्षा के प्रति आत्मविश्वास बढ़ता है और डर समाप्त होता है।”

Kharora News : आई.सी.टी.प्रोजेक्ट शाला प्रभारी शिक्षिका प्रीति वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “डिजिटल क्लासरूम की यह पहल बच्चों को तकनीक से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। लर्निंग मटेरियल, लोकल होस्ट एवं एम.डी.बी. जैसे संसाधनों से बच्चे नियमित रूप से डिजिटल अध्ययन कर रहे हैं।”

Kharora News : परीक्षा का नियमित आकलन डीजी मित्र श्री अमर बर्मन द्वारा किया जा रहा है। वहीं परीक्षा परिणामों की जांच प्रधान पाठक सुशीला वर्मा, जिला समन्वयक श्री ढाकेंद्र कुमार तथा प्रोजेक्ट मैनेजर श्री आनंद थापा द्वारा की जा रही है।

Kharora News : ऑनलाइन परीक्षा में बच्चों का प्रदर्शन उत्तम रहा है, और बच्चों ने इस डिजिटल पहल को एक “नई और रोचक शैक्षणिक दिशा” बताया है। वे इस प्रकार की परीक्षाओं के प्रति बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं और बढ़-चढ़कर सहभागिता कर रहे हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CG News : समाधान शिविर या घोटाले की स्कीम? 16 लाख की हेराफेरी पर बवाल….

मुंगेली। CG News : सुशासन तिहार और समाधान शिविर...

Uttarakhand helicopter crash : प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आई रोटर ब्लेड और फाइबर केबल की टक्कर

Uttarakhand helicopter crash : देहरादून। उत्तराखंड के गंगनानी में बीते...

Related Articles

Popular Categories