Gwalior Crime :ग्वालियर : ग्वालियर के उटीला थाना क्षेत्र के टिहौली गांव में शनिवार को ट्रांसफार्मर पर तार डालने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। इतना ही नहीं, जमकर पथराव भी हुआ। इस झड़प में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। महिलाओं ने भी लाठियां चलाकर विरोध पक्ष पर हमला किया।
Gwalior Crime :घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। गांव में फिलहाल तनाव का माहौल है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।