MP News : साबाखेड़ा/मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के साबाखेड़ा गांव में शुक्रवार को एक खेत में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां एक झोपड़ी के नीचे 60 से अधिक कोबरा सांप निकले। यह घटनाक्रम स्थानीय किसान गोपाल दायमा के खेत में हुआ, जहां झोपड़ी के नीचे मौजूद एक गड्ढे में सांपों की हलचल महसूस की गई। सूचना मिलते ही सर्प मित्र दुर्गेश पाटीदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक के बाद एक दर्जनों सांपों का रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि जब गड्ढे में पानी डाला गया, तो वहां से कोबरा सांपों का झुंड बाहर निकलने लगा। दुर्गेश पाटीदार ने करीब 60 सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया। उनका कहना है कि गड्ढे में करीब 100 सांप मौजूद थे, लेकिन कुछ सांप गड्ढे की गहराई में चले गए।
MP News Read more : Rewa News : रीवा एयरपोर्ट की दीवार ढही, 500 करोड़ की लागत से बना एयरपोर्ट पहली ही बारिश में बेहाल
वायरल वीडियो से दहशत
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया। गांववाले खेतों की ओर जाने से कतरा रहे हैं। खेत मालिक राहुल दायमा ने बताया कि उन्होंने पहले कुछ सांपों के मुंह देखे और तुरंत दुर्गेश को बुलाया।
वन विभाग ने दी चेतावनी
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोबरा भारत का सबसे ज़हरीला सांप है। आमतौर पर कोबरा की मादा एक बार में 20 से 40 अंडे देती है। इस घटना के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि यह स्थान कोबरा के अंडों का अड्डा हो सकता है।
MP News Read More : Gold-Silver Weekly Price Update : एक हफ्ते में सोना 915 रुपये महंगा, चांदी ने पार किया ₹1.10 लाख का आंकड़ा
ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील
वन विभाग और प्रशासन की ओर से ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल सूचना देने की अपील की गई है। घटना के बाद से इलाके में सर्पमित्र और वन विभाग की टीमों की निगरानी बढ़ा दी गई है।