Indore News : इंदौर : इंदौर के सावेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध फटाखा फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की है। खेत पर बने एक मकान में चल रही इस गैरकानूनी फैक्ट्री की जानकारी पुलिस को मुखबिर के माध्यम से मिली थी।
Indore News : सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापा मारा और मौके से 360 किलो अवैध फटाखे बरामद किए। इस मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह अवैध पटाखा निर्माण कितने समय से चल रहा था और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है।