BJP leader murdered : सिवनी (मध्य प्रदेश)। जिले के शास्त्री वार्ड में उस समय सनसनी फैल गई, जब दो दिन से लापता स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और पूर्व पार्षद पवन उर्फ सोनू पाराशर का शव एक सुनसान मकान के पीछे पानी से भरे गड्ढे में बरामद हुआ। शव पत्थरों और तारों से बांधा गया था। पुलिस को हत्या की आशंका है और मामले में दो नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है। पवन पाराशर दो दिन पहले अपने घर से निकले थे, लेकिन लौटकर नहीं आए। परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने खोजबीन शुरू की। शुक्रवार की दोपहर, पवन का शव उनके घर से महज 600 मीटर दूर मानेगांव क्षेत्र के कृष्ण कुमार उईके के मकान के सामने स्थित एक सुनसान परिसर के पीछे पाया गया।
Read More : Shiv Sena : महाराष्ट्र में नया राजनीतिक तूफान – संजय शिरसाट वीडियो विवाद और आयकर जांच
पुलिस को शव पानी में तैरता मिला, जिसे रस्सी और भारी पत्थरों से बांधकर फेंका गया था। मृतक के एक पैर पर बोरी भी बंधी पाई गई, जिससे प्रतीत होता है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और फिर सबूत छिपाने के इरादे से शव को घसीटकर गड्ढे में डाला गया। मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। वहीं, कोतवाली और डूंडा सिवनी थाना पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों से कुछ नाबालिगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और हत्या के पीछे की वजह जल्द ही सामने लाई जाएगी। पाराशर की सामाजिक और राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए मामला बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।
स्थानीय राजनीति में हलचल:
पवन पाराशर भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता और शास्त्री वार्ड से पूर्व पार्षद रहे हैं। उनकी हत्या से क्षेत्र में राजनीतिक हलचल मच गई है। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष है और जल्द न्याय की मांग की जा रही है।
Read More : CG NEWS : NMDC किरंदुल परियोजना में नवपदस्थ अधिकारियों का इंटक यूनियन ने किया स्वागत
पुलिस का बयान:
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि, “प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट है कि हत्या की गई है। शव की स्थिति और स्थल से मिले सुरागों के आधार पर गंभीरता से जांच की जा रही है। दो नाबालिग संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।” हत्या की इस वारदात ने न सिर्फ शास्त्री वार्ड बल्कि पूरे सिवनी शहर को हिला दिया है। पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड से पर्दा उठाने का दावा कर रही है।