Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

CG News : मूसलधार बारिश का कहर : दुर्ग रेलवे स्टेशन की पटरी डूबी, शिवनाथ नदी उफान पर….

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हो रही लगातार भारी बारिश ने लोगों के जनजीवन के साथ-साथ रेलवे यातायात को भी अस्त-व्यस्त कर दिया है। दुर्ग रेलवे स्टेशन की रेल पटरियां पानी में डूब गई हैं, जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है और यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है।

CG News : मौसम विभाग ने 10 जुलाई को मध्य छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि 11 जुलाई से वर्षा की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में औसतन 13.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जबकि इस वर्ष अब तक कुल 343.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 15 प्रतिशत अधिक है।

दुर्ग जिले में अकेले 13 सेमी बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते मोंगरा बांध से पानी छोड़ना पड़ा। इसका सीधा असर शिवनाथ नदी पर पड़ा है, जो उफान पर है। नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर के करीब पहुंचने से कई गांव और कॉलोनियों में जलभराव का खतरा मंडराने लगा है।

क्षेत्रवार बारिश का आंकड़ा:

  • बालोद: 12 सेमी

  • अहिवारा: 10 सेमी

  • धमधा, मंदिरहसौद, गंडई: 9 सेमी

  • बोरई, अर्जुदा: 8 सेमी

  • धरसींवा, डौंडीलोहारा, भखारा, पाटन, भिलाई: 7 सेमी

  • माना, मारी बंगला, रायपुर शहर, खैरागढ़: 6 सेमी

  • सरायपाली, आरंग, अंबागढ़ चौकी, पामगढ़, खरोरा, गोबरा नवापारा, गुंडरदेही, छुरिया, लाभांडी, मोहला, राजनांदगांव: 5 सेमी

बारिश का असर दोहरी तस्वीर पेश कर रहा है — जहां खेतों और जलस्त्रोतों को संजीवनी मिल रही है, वहीं रेल संचालन और बस्तियों में परेशानी बढ़ती जा रही है। रेलवे विभाग द्वारा जलनिकासी और पटरियों की निगरानी का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रशासन ने नागरिकों को नदी किनारे क्षेत्रों में सतर्क रहने की अपील की है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Uttarakhand helicopter crash : प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आई रोटर ब्लेड और फाइबर केबल की टक्कर

Uttarakhand helicopter crash : देहरादून। उत्तराखंड के गंगनानी में बीते...

Related Articles

Popular Categories