Burhanpur News :बुरहानपुर : बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हैदरपुर में जबरन धर्मांतरण के प्रयास और आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ मारपीट के मामले को लेकर सर्व आदिवासी समाज का आक्रोश फूट पड़ा। आरोप है कि समुदाय के कुछ लोगों से जबरन धर्म बदलवाने की कोशिश की गई और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई।
Burhanpur News :इस मामले में तीन बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से नाराज आदिवासी समाज के सैकड़ों लोगों ने बुरहानपुर एसपी कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लगातार अनदेखी से समाज में असंतोष बढ़ रहा है और असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। करीब एक घंटे चले प्रदर्शन के बाद एएसपी और एसडीओपी ने पीड़ितों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर प्रदर्शन शांत हुआ।