सेमरा (GPM)। Atmanand School : ग्राम पंचायत सेमरा के आत्मानंद स्कूल में हिंदी माध्यम की पढ़ाई दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने चक्काजाम कर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने स्कूल के प्रिंसिपल पर मनमानी और बच्चों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाने की मांग भी की। प्रदर्शनकारियों ने इस संबंध में एसडीएम ऋचा चंद्रकार को ज्ञापन सौंपा।
Atmanand School : क्या है मामला?
ग्रामीणों का आरोप है कि आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल ने बिना किसी सरकारी आदेश के हिंदी माध्यम को अचानक बंद कर दिया। इससे हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 तक यह स्कूल हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों माध्यमों में संचालित होता रहा है। लेकिन आत्मानंद योजना के तहत इसे सिर्फ अंग्रेज़ी माध्यम में तब्दील कर दिया गया, जिससे ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है।
प्रिंसिपल पर लगे गंभीर आरोप
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रिंसिपल का व्यवहार अमानवीय है। वह ग्रामीण छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और भेदभावपूर्ण रवैया अपनाते हैं। इससे बच्चों में हीनभावना पैदा हो रही है और शिक्षा से दूरी बढ़ रही है।
ग्रामीणों की मांगें
-
आत्मानंद स्कूल सेमरा में हिंदी माध्यम की पढ़ाई तत्काल बहाल की जाए।
-
वर्तमान प्रिंसिपल को हटाकर योग्य और संवेदनशील अधिकारी की नियुक्ति की जाए।
-
ग्राम पंचायत स्तर पर इस विषय में खुली बैठक बुलाकर संवाद किया जाए।
प्रशासन की प्रतिक्रिया?
एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।