Indore News :महू/इंदौर। इंदौर के महू से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां स्कूल ड्रेस में झरने पर पहुंचे बच्चों में से एक 10वीं कक्षा के छात्र की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा बड़गोंदा थाना क्षेत्र के केकरिया डाबरी गांव के पास स्थित चुनरी झरने पर हुआ।
Indore News :जानकारी के अनुसार, महू के राजेश्वर स्कूल में पढ़ने वाले आठ बच्चे सुबह घर से स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन वे स्कूल न जाकर पिकनिक मनाने झरने पर पहुंच गए। सभी बच्चे स्कूल ड्रेस में ही थे और झरने में नहाने के दौरान यह हादसा हो गया। नहाते समय एक छात्र पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Indore News :घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद झरने पर हंगामे की स्थिति बन गई। परिजनों ने बच्चों के स्कूल न पहुंचने और पिकनिक पर जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों और बच्चों के स्कूल से नदारद रहने की परिस्थितियों की भी जांच की जा रही है।