अभनपुर। Abhanpur Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक-युवती सरकारी स्कूल के भीतर रील बनाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक के परसदा सोंठ गांव के शासकीय स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में बवाल मच गया है और अभिभावकों ने नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Abhanpur Viral Video : जानकारी के मुताबिक रील बनाने वाले युवक-युवती स्कूल के छात्र नहीं हैं, फिर भी उन्होंने परिसर में घुसकर यह हरकत की। इससे स्कूल की गरिमा को ठेस पहुंची है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पढ़ाई की जगह अब स्कूलों में रील बनाने का चलन बढ़ता जा रहा है, जो चिंताजनक है।
सबसे हैरानी की बात ये है कि मामले में न तो स्कूल प्राचार्य और न ही विद्यालय प्रबंधन समिति ने कोई ठोस प्रतिक्रिया दी है। लोगों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन इस तरह की लापरवाहियों पर जानबूझकर आंख मूंदे बैठा है। फिलहाल मामला तूल पकड़ चुका है और लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।