उज्जैन, मध्य प्रदेश: Ujjain Mahakal Temple : धर्मनगरी उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज, 4 जुलाई, 2025 (शुक्रवार) को भगवान महाकाल की अलौकिक आरती और दिव्य श्रृंगार किया गया। हर दिन की तरह, आज भी ब्रह्म मुहूर्त से ही बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगने लगी थीं।
Ujjain Mahakal Temple : मंदिर में सबसे पहले भोर में भस्म आरती संपन्न हुई, जिसमें भगवान का विशेष और मनमोहक श्रृंगार किया गया। बाबा को विभिन्न प्रकार के फूलों, बिल्व पत्रों और सुगंधित वस्तुओं से सजाया गया, जिसने उपस्थित सभी भक्तों का मन मोह लिया। यह आरती अत्यंत ही भव्य और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण होती है, जिसके दर्शन मात्र से भक्तजन अभिभूत हो जाते हैं।
भस्म आरती के बाद, दिनभर की अन्य आरतियाँ और पूजा-अर्चनाएँ भी विधि-विधान से की जाएंगी। इनमें दद्योदक (बालभोग) आरती, भोग आरती, संध्या आरती और शयन आरती शामिल हैं। इन सभी आरतियों के दौरान शंखनाद, घंटियों की ध्वनि और वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहता है।
यह दिव्य श्रृंगार और आरतियाँ शिव भक्तों के लिए एक अद्वितीय अनुभव होती हैं, जो उन्हें सीधे भगवान शिव से जुड़ने का अवसर प्रदान करती हैं।