छतरपुर (मध्यप्रदेश)। Chhatarpur News : जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरी गांव में मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां जानवर घुसने के मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव के किसान शंकर पटेल को गांव के ही दबंगों ने पेड़ से बांधकर नग्न कर लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Chhatarpur News : घटना की सूचना मिलते ही बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोतिय ने बताया कि आरोपी मृतक के चचेरे भाई और उनके परिवार की महिलाएं हैं। घटना से पहले दोनों पक्षों में मवेशी घुसने को लेकर झगड़ा हुआ था, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया।
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया और उसे निर्वस्त्र करने तक की अमानवीयता दिखाई गई। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश है।