इंदौर | Indore News : इंदौर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। आरटीओ प्रभारी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर सोमवार को शहर में स्कूल बसों की आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
Indore News : इस दौरान 24 से अधिक स्कूल बसों को मौके पर जांचा गया, जिनमें से 5 बसों का फिटनेस प्रमाण पत्र तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया। वहीं, 16 बसों पर प्रभावी चालानी कार्रवाई की गई है। बसों की स्थिति देखकर आरटीओ की टीम भी हैरान रह गई—कई बसों में अग्निशमन यंत्र खराब मिले, कुछ में इमरजेंसी गेट बंद थे, फर्स्ट एड बॉक्स ही मौजूद नहीं था और स्पीड गवर्नर भी निष्क्रिय पाए गए।
आरटीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बच्चों की जान से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषी स्कूल व ट्रांसपोर्ट संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।