Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

CG News : राजीव भवन से कांग्रेस अध्यक्ष का मोबाइल चोरी, राधिका खेड़ा ने कसा तंज, जानें क्या कहां

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल फोन, जो कि iPhone 15 Pro बताया जा रहा है, उस समय चोरी हो गया जब वे NSUI की बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत करने बाहर निकले थे। यह घटना कांग्रेस के गढ़ में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

CG News : चोरी और सीसीटीवी नदारद!

जैसे ही मोबाइल चोरी की खबर फैली, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई। लेकिन मामले ने और तूल तब पकड़ा जब भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने इस पूरे घटनाक्रम पर तंज कसते हुए लिखा—
“दीपक बैज जी का मोबाइल कांग्रेस मुख्यालय में चोरी हो गया, और जब चोर को पकड़ने की कोशिश की गई, तो पता चला वहां CCTV ही नहीं है!”

खेड़ा ने यह भी जोड़ा कि जब उन्हें खुद कांग्रेस कार्यालय में एक बार बंद कर दिया गया था, तब भी वहां CCTV नदारद था। उन्होंने सवाल उठाया कि कहीं CCTV की गैरमौजूदगी, चोरी से ज़्यादा कुछ छिपाने की कोशिश तो नहीं?

खम्हारडीह थाना में दर्ज रिपोर्ट

दीपक बैज ने इस घटना की सूचना तत्काल खम्हारडीह थाना को दी है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब तक कोई ठोस सुराग सामने नहीं आया है।

प्रश्न उठते हैं:

  • क्या कांग्रेस कार्यालय में सुरक्षा का इतना अभाव है?

  • CCTV कैमरे क्यों नहीं लगाए गए?

  • क्या राजीव भवन में ऐसे और भी कई “गोपनीय घटनाएं” हैं जिन्हें रिकॉर्ड नहीं करना प्राथमिकता रही?

अब देखना यह होगा कि कांग्रेस इस ‘डिजिटल सेंधमारी’ को सिर्फ एक चोरी की घटना मानती है या आने वाले समय में इसके राजनीतिक और संगठनात्मक असर भी देखने को मिलेंगे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories