Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Makdi News :विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन माकड़ी मंडी प्रांगण में किया गया

Makdi News :रोशन सेन /माकड़ी – शिक्षा सत्र प्रारंभ हो चुका है शालाओं में नव प्रवेशी बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए सभी शालाओं में जोर शोर से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर जिला कोंडागांव एवं जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में 6 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को शत् प्रतिशत प्रवेश दिलाने एवं पूर्व सत्र में शाला से बाहर हुए बच्चों को पुनः विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2025-26 का आयोजन कृषि मंडी प्रांगण माकड़ी में 26 जून को किया गया जिसमें विकासखंड के सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, नवप्रवेशी बच्चे ,जनप्रतिनिधि, पालकगण शाला विकास समिति के सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित हुए ।

Makdi News :कार्यक्रम का प्रारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर वंदन गीत से किया गया तदुपरांत साल प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में नव प्रवेशित हेतु बच्चों को टोपी पहनकर तिलक लगाकर पुष्पग से साल प्रवेश के लिए हार्दिक स्वागत किया गया साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा विद्यालय में अध्यनरत प्राथमिक एवं माध्यमिक एवं हाई स्कूल में प्रवेश लेने वाले बच्चों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं दो जोड़ी गणेश कॉपी पेन स्कूल बैग एवं एक-एक छत प्रदाय किया गया मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों के हाथों से नौ प्रवेशित बच्चों को पढ़ाई किया गया विगत सत्र हाईवे हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में अव्वल अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को विभाग की ओर से प्रत्याशक्ति पत्र एवं शील्ड प्रदाय कर उन बच्चों को सम्मानित किया गया विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के द्वारा इसकी वार्षिक परीक्षा में सभी बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त कर अपने स्कूल अपना नाम उजागर करने की बात कही गई.

Makdi News :कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों के द्वारा उद्बोधन में नव प्रवासी बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने एवं पलक को बच्चों के स्कूल भेजने में सहयोग एवं नियमित स्कूल भेजने को कहा गयाशिक्षकों को गांव के बच्चों को इस नियमित स्कूल लाने के लिए साल विकास समिति का सहयोग लेने एवं पलक से संपर्क करने को कहा गया।

Makdi News :इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे जनपद अध्यक्ष माकड़ी जुगबती पोयाम, उपाध्यक्ष बैसाखू कोर्राम, जनपद सदस्य वीरेंद्र प्रधान, सरपंच रुक्मणी पोयम, मंडल अध्यक्ष संजू ग्वाल, अजजा जिला अध्यक्ष संजू पोयाम, किसान मोर्चा प्रदेश प्रतिनिधि चंदन साहू, महामंत्री ललित पोयम, उपसरपंच शंकर बघेल, जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम एबीओ राजू साहू एवं बीआरसी ताहिर अहमद खान के मार्गदर्शन में किया गया।एबीईओ श्री राम तारम, सखाराम वट्टी , ऋषि नागवंशी मंडल संयोजक, भेदराम मानकर बीआरपी, प्राचार्य रमेश प्रधान, राजेंद्र वर्मा, फूलन नेताम, प्रदीप मंडावी एवं सीएससी अमित वर्मा, हीरालाल मरकाम, शीत मरकाम, रामदेव कौशिक ,योगेंद्र दिलीवर उपस्थित थे.

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories