Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार रात एक भयानक अग्निकांड में एक कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के कोटेश्वर इलाके में स्थित एक गद्दा फैक्ट्री में हुआ, जहां देर रात अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग लगने के समय फैक्ट्री में काम कर रहा एकमात्र कर्मचारी त्रिलोचन ध्रुव, निवासी मगरलोद (धमतरी), अंदर ही फंस गया। तेज लपटों के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और जिंदा जल गया। जब तक बचाव दल पहुंचा, तब तक वह बुरी तरह झुलस चुका था।
Raipur News: आग इतनी विकराल थी कि इसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक पूरी फैक्ट्री खाक में तब्दील हो चुकी थी। मौके पर पहुंची मंदिर हसौद पुलिस ने त्रिलोचन के जले हुए शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों की पोल खोल दी है। हादसे के वक्त फैक्ट्री में कोई इमरजेंसी अलार्म या सुरक्षा निकास मार्ग मौजूद नहीं था, जिससे त्रिलोचन की जान बचाई जा सकती थी।