टीकमगढ़। Tikamgarh News : शहर में कांग्रेस नेता और मछली ठेकेदार लक्ष्मण रैकवार और उसके साथियों द्वारा एक युवक से की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि युवक तालाब में चोरी-छिपे मछली पकड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी मछली ठेकेदार के लोगों की नजर उस पर पड़ी और उसे पकड़ लिया गया।
Tikamgarh News : इसके बाद कांग्रेस नेता लक्ष्मण रैकवार को मौके पर बुलाया गया और फिर उन्होंने अपने साथियों के साथ युवक की पिटाई कर दी। मारपीट की यह पूरी घटना पास मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
वीडियो सामने आने के बाद टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना कोतवाली के सब इंस्पेक्टर मनोज द्विवेदी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पीड़ित युवक की पहचान की जा रही है, और उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले ने राजनीतिक रंग भी लेना शुरू कर दिया है, क्योंकि आरोपी पक्ष कांग्रेस से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी हुई है।