मऊगंज। अभय मिश्रा : Mauganj MP News : जिले के हनुमना SDM कार्यालय में न्याय की उम्मीद लेकर पहुंच रहे लोग अब ताले और इंतज़ार के अलावा कुछ नहीं देख पा रहे हैं। फरियादियों और अधिवक्ताओं का आरोप है कि SDM रश्मि चतुर्वेदी महीनों से कोर्ट नहीं लगा रही हैं, और दफ्तर में प्रशासनिक आदेशों की खुली अनदेखी हो रही है।
Mauganj MP News : स्थानीय लोगों में भारी नाराज़गी है। लोगों का कहना है कि फाइलों को आगे बढ़ाने के लिए “खर्चा-पानी” की मांग की जाती है और बाबू जानबूझकर काम लटकाते हैं। न सुनवाई होती है, न न्याय मिलता है — यह दफ्तर अब अन्याय और अपमान का प्रतीक बन गया है।
जनता और वकीलों ने मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि अगर न्याय का दरवाज़ा ही बंद रहेगा, तो फरियादी आखिर जाएं तो कहां? एसडीएम की चुप्पी और प्रशासन की निष्क्रियता ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। अब सवाल है कि क्या जिला प्रशासन इस मामले में सख्त कदम उठाएगा या लापरवाही की ये व्यवस्था यूं ही आमजन को कुचलती रहेगी?