रायपुर। Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ के सभी रजिस्ट्री कार्यालय आज (28 अप्रैल 2025) बंद रहेंगे। कार्यालयों के बंद रहने के पीछे कारण यह है कि सभी पंजीयन अधिकारियों और कर्मचारियों को पंजीयन के साथ-साथ नामांतरण प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी जाएगी।
इसके साथ ही जमीन के नए गाइडलाइन रेट (Market Value Guidelines) तैयार करने का कार्य भी आज शुरू होगा। इस प्रक्रिया के चलते प्रदेशभर में रजिस्ट्री से जुड़े कामकाज ठप रहेंगे, जिससे लगभग 15 हजार लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नई व्यवस्था लागू होने से जमीन खरीदी-बिक्री में पारदर्शिता आएगी और नामांतरण की प्रक्रिया भी सरल होगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अगले कार्यदिवस से नियमित कामकाज फिर से शुरू किया जाएगा।