Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Raipur Crime : सनसनीखेज हत्याकांड, सूटकेस में शव मिलने का मामला : आरोपी वकील और उसकी पत्नी गिरफ्तार, प्रॉपर्टी डीलरों से भी पूछताछ, पढ़िए चौकाने वाला खुलासा

Raipur Crime : रायपुर: इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पास एक स्टील ट्रंक में मिली लाश के सनसनीखेज हत्याकांड में अब नया मोड़ सामने आया है। इस मामले के मुख्य आरोपी वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा की तस्वीरें सामने आई हैं। पुलिस की टीम ने दोनों को दिल्ली से हिरासत में लिया है और उन्हें मंगलवार शाम रायपुर लाया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Raipur Crime : मृतक की पहचान किशोर पैकरा (60 वर्ष) के रूप में हुई है, जो हांडीपारा के एचएमटी चौक निवासी था और शारीरिक रूप से अक्षम होने के कारण व्हीलचेयर पर चलता था। बताया गया है कि मोहदी गांव स्थित उसकी जमीन का सौदा आरोपी वकील अंकित उपाध्याय ने कराया था। जमीन 50 लाख रुपये में बिकी, लेकिन किशोर को केवल 30 लाख रुपये ही दिए गए। जब किशोर को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उसने शेष रकम में से कम से कम 10 लाख रुपये की मांग की। इसी के बाद आरोपी दंपति ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली।

Raipur Crime : सूटकेस में भरकर शव को किया गया ठिकाने

Raipur Crime : पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि किशोर की पहले गला रेतकर हत्या की गई, फिर शव को एक लाल रंग के सूटकेस में भरकर, उसमें सीमेंट डालकर पैक किया गया और एक स्टील के ट्रंक में बंद कर सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। यह घटना हाल ही में मेरठ में हुई एक हत्या की घटना से मिलती-जुलती है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी और शव को सीमेंट से भरे ड्रम में डालकर ठिकाने लगाने की कोशिश की थी।

Raipur Crime : सीसीटीवी और ट्रंक की दुकान से मिले सुराग

Raipur Crime : मौके पर मिले स्टील ट्रंक पर ‘हब्बू भाई’ लिखा होने के आधार पर पुलिस गोलबाजार स्थित शब्बीर स्टील ट्रंक फैक्ट्री (हब्बू भाई की दुकान) तक पहुंची। वहां दुकानदार ने बताया कि एक महिला और पुरुष ने कुछ दिन पहले वही ट्रंक खरीदा था। पास की दुकान के CCTV फुटेज में दोनों आरोपी ट्रंक को ई-रिक्शा में ले जाते दिखे।

Raipur Crime : जांच में यह भी पता चला कि आरोपी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-2 में रहते थे। कॉलोनी के गेट पर लगे कैमरे में साफ दिखा कि वही ट्रंक एक आल्टो कार (CG 04 B 7700) की डिक्की में रखा गया और महिला एक सफेद मोपेड से कार के पीछे जाती नजर आई। इन्हीं सुरागों के आधार पर पुलिस ने दिल्ली में छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया।

Raipur Crime : प्रॉपर्टी डीलरों से भी पूछताछ

Raipur Crime : क्राइम ब्रांच ने मामले में दो प्रॉपर्टी डीलरों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। आशंका है कि इन डीलरों की भूमिका भी जमीन सौदे या हत्या की साजिश में हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस जघन्य हत्याकांड से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories