Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

MP NEWS : विधायक प्रियंका मीणा के पत्र पर मचा सियासी घमासान, SP पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप – कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

MP NEWS : भोपाल : गुना के चाचौड़ा विधानसभा से विधायक प्रियंका मीणा का एक पत्र वायरल हो रहा है… जिसमे उन्होंने उन्होंने महिला विधायक होने पर जिले के एसपी पर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है… मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में प्रियंका मीणा ने लिखा कि, उनके विधानसभा क्षेत्र में थानों से अधिकारियों कर्मचारियों के तबादलों में एसपी और एसडीओपी प्रभारी मंत्री और स्थानीय विधायक को अनसुना कर रहे है…

 

MP NEWS : प्रियंका मीणा ने पत्र में लिखा कि वे महिला विधायक हैं… इसलिए, उन्हें मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है… इस मामले को उन्होंने संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भी बताया है… पत्र पिछले माह लिखा गया था, जो अब वायरल हो रहा है… चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीणा द्वारा एसपी गुना पर मानसिक प्रताड़ना देने के आरोप लगाते हुए सीएम को लिखे पत्र पर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है… उस मामले पर अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है…

MP NEWS : सरकार जनप्रतिनिधियों का लगातार अपमान कर रही है… सरकार ने कांग्रेस के विधायकों के साथ भेदभाव किया है… बीजेपी के कई जनप्रतिनिधि आज भी असंतोष में है… सियासी घमासान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, पत्र का कोई इशू नहीं है… वो सामान्य तौर पर वो पत्र लिखा था… सीएम ऐसी कोई बात आती है तो उसपर संवेदनशीलता के साथ अलर्ट भी होते है… कांग्रेस के बयान पर उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अपना घर संभाले… हम अपना घर टीम स्प्रिट के साथ काम करता है… सरकार संगठन सब समन्वय के साथ काम करते हैं..

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories