जबलपुर। Jabalpur News : जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में खाद का इंतज़ार कर रहे किसानों और नेताओं ने बुधवार को जब कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया। शाम करीब चार बजे ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को ब्लॉक कर गाड़ियाँ रोकीं और बीच सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया।
Jabalpur News : किसानों का आरोप है कि कई दिनों से खाद डिलीवरी नहीं हुई, जिससे उनकी फसल बर्बादी के कगार पर है। उन्होंने खाद वितरण के प्रभारी कंप्यूटर ऑपरेटर पर भी दोष लगाते हुए उसकी तुरंत बर्खास्तगी की मांग की। युवा कांग्रेस के नेताओं ने किसानों के साथ संबोधित करते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और पर्याप्त खाद देने की अपील की।
स्थान — शहपुरा मुख्य मार्ग
समय — बुधवार दोपहर 4 बजे से धरना जारी
प्रदर्शन के मुख्य बिंदु:
-
खाद नहीं मिलने से किसान चिंतित
-
कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाने की मांग
-
युवा कांग्रेस का समर्थन और संगठित संघर्ष
जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुँचकर किसानों से शांति बनाए रखने का आग्रह कर रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि खाद की आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी और संबंधित अधिकारी के खिलाफ शिकायत की जाएगी। लगभग एक घंटे के बाद किसानों ने प्रशासन के इस आश्वासन के बाद जाम हटाया और यातायात बहाल हुआ।