Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Satta App Scandal में फंसे 29 सेलिब्रिटी – राणा दग्गुबाती से लेकर विजय देवरकोंडा तक E.D. के निशाने पर

Satta App Scandal : हैदराबाद | तेलंगाना में सट्टेबाज़ी ऐप्स का प्रमोशन करना अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नामों के लिए भारी पड़ता दिख रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (E.D.) ने 29 मशहूर सेलेब्रिटीज़ — जिनमें फिल्म स्टार्स, यूट्यूबर्स और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स शामिल हैं — के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस लिस्ट में राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, विजय देवरकोंडा जैसे चर्चित नाम शामिल हैं। आरोप है कि इन सभी ने ऑनलाइन सट्टेबाज़ी प्लेटफॉर्म्स का प्रमोशन किया, जिससे कई आम लोग — खासकर युवा — आर्थिक संकट में फंस गए।

Read More : MP Politics : सड़कें गड्ढों में, सीएम विदेश में… कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का सरकार पर तीखा हमला…मचा सियासी बवाल

पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब एक 32 वर्षीय बिजनेसमैन ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ ऑनलाइन सट्टेबाज़ी एप्स का प्रचार करते हुए जाने-माने स्टार्स लोगों को इस जाल में फंसा रहे हैं। शिकायत के मुताबिक, ये ऐप्स मध्यम वर्गीय परिवारों की आर्थिक हालत को बर्बाद कर रहे हैं। इसी आधार पर 29 मार्च को 25 सेलेब्रिटीज़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अब यह मामला धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के अंतर्गत ईडी के हाथ में चला गया है। ईडी इन स्टार्स को किए गए भुगतान, उनके बैंक ट्रांजैक्शंस और डिजिटल अनुबंधों की जांच कर रही है।

Read More : MP Politics : सड़कें गड्ढों में, सीएम विदेश में… कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का सरकार पर तीखा हमला…मचा सियासी बवाल

Satta App Scandal स्टार्स ने क्या कहा?

  • विजय देवरकोंडा की टीम का कहना है कि उन्होंने सिर्फ A23 नामक स्किल-आधारित गेमिंग ऐप को प्रमोट किया था, जो अब बंद हो चुका है।
  • प्रकाश राज ने सफाई दी कि उन्होंने 2016 में एक ऐप का प्रचार किया था, लेकिन बाद में उसे नैतिक रूप से गलत मानते हुए उससे दूरी बना ली।
  • राणा दग्गुबाती ने अपने कानूनी अनुपालन की बात कही है और कहा कि वे जांच में सहयोग करेंगे।

Read More : MP Latest News : 68 लाख के पंचायत घोटाले में खुद की बनाई जांच समिति से खुद को क्लीन चिट, पढ़े पूरी खबर

हालांकि E.D. का कहना है कि वे सिर्फ प्रमोशन नहीं, बल्कि उसके कानूनी प्रभाव और धन के प्रवाह पर भी नजर रख रहे हैं। भारत में सट्टेबाज़ी अवैध है, लेकिन कुछ ऐप्स खुद को “स्किल बेस्ड गेमिंग” बताकर प्रचार करते हैं। हालांकि, अगर ये ऐप्स लोगों को भ्रमित करते हैं या ‘रियल मनी’ से जुआ खेलने के लिए उकसाते हैं, तो उन्हें गैर-कानूनी माना जाता है। यदि सेलेब्रिटीज़ ने ऐसे प्लेटफॉर्म्स का प्रचार किया है जो सट्टा श्रेणी में आते हैं, तो उनके खिलाफ धारा 420, धोखाधड़ी, और PMLA जैसे कड़े कानून लागू हो सकते हैं। तेलुगू सिनेमा के फैंस में इस विवाद को लेकर नाराज़गी है। कई लोगों का कहना है कि जिन स्टार्स को वे रोल मॉडल मानते हैं, उनका इस तरह संदिग्ध कंपनियों से जुड़ना गलत है। इस मामले ने पहले से चर्चा में रहे सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट एथिक्स पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CG News : समाधान शिविर या घोटाले की स्कीम? 16 लाख की हेराफेरी पर बवाल….

मुंगेली। CG News : सुशासन तिहार और समाधान शिविर...

Hareli 2025 : लोककला, भाषा और परंपरा का संगम आज भिलाई की सड़कों पर…..

भिलाई। Hareli 2025 : छत्तीसगढ़ की माटी की महक, लोक...

डीके शिवकुमार के एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर, 5 जवान घायल, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री….

मंड्या/श्रीरंगपटना। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को...

Related Articles

Popular Categories