Monday, July 21, 2025
28.2 C
Raipur

WhatsApp ला रहा है Quick Recap फीचर, जानें इसके फायदे…..

WhatsApp : अगर आप रोज़ाना WhatsApp पर ढेर सारे मैसेज पढ़ने से चूक जाते हैं, तो अब राहत की खबर है। WhatsApp एक बिल्कुल नया और स्मार्ट फीचर लेकर आ रहा है – Quick Recap। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो ऑफिस ग्रुप, फैमिली या दोस्तों की लंबी बातचीत को पढ़ने का समय नहीं निकाल पाते।

WhatsApp : क्या है ‘Quick Recap’?

WhatsApp का यह फीचर Meta की AI टेक्नोलॉजी पर आधारित है। जब आप किसी चैट के कई मैसेज मिस कर देते हैं, तो यह फीचर उस पूरी बातचीत का छोटा और सटीक सारांश आपके सामने रख देगा। मतलब अब न तो सैकड़ों मैसेज स्क्रॉल करने की ज़रूरत और न ही समय की बर्बादी।

WhatsApp is working on a new chat support feature for the web client - NotebookCheck.net News

कैसे काम करता है ये फीचर?

  • एक बार में 5 चैट्स तक का रिकैप दे सकता है।

  • आपकी प्राइवेसी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।

  • जिन चैट्स पर एडवांस प्राइवेसी सेटिंग्स होंगी, वे रिकैप में शामिल नहीं होंगी।

  • सिर्फ जरूरी और सारगर्भित मैसेज ही इस रिकैप का हिस्सा होंगे।

इस्तेमाल कैसे करें?

जब यह फीचर उपलब्ध होगा:

  1. अपनी चैट लिस्ट से किसी भी चैट को चुनें।

  2. ऊपर दाईं तरफ़ दिए गए तीन डॉट्स मेन्यू पर क्लिक करें।

  3. वहां आपको Quick Recap का विकल्प मिलेगा।

  4. इस पर टैप करते ही आपको उस चैट का सारांश मिल जाएगा।

फिलहाल कहां उपलब्ध है?

यह फीचर अभी WhatsApp Beta Android v2.25.21.12 में टेस्टिंग मोड में है। जल्द ही यह बीटा यूज़र्स के लिए और फिर सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।

WhatsApp adds option to use the same account on multiple phones | The Verge

क्यों है ये गेमचेंजर?

Quick Recap उन यूज़र्स के लिए वरदान साबित होगा जो व्यस्त दिनचर्या के चलते पूरे मैसेज पढ़ नहीं पाते। अब लंबी बातचीत भी चुटकियों में समझ में आ सकेगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories