उज्जैन, 27 मई — विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में आज प्रातः कालीन भस्म आरती विशेष रूप से भक्तिभाव और भव्यता से संपन्न हुई। बाबा महाकाल का श्रृंगार आज भांग, चंदन और ड्रायफ्रूट से किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को एक अलौकिक अनुभूति प्रदान की।
सुबह 4 बजे से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुजारियों ने पारंपरिक विधि से बाबा का भस्म से अभिषेक किया, इसके बाद भांग व चंदन से उनका मुख मंडल सजाया गया। माथे पर भस्म तिलक, शरीर पर केसर चंदन और मखानों, काजू-बादाम से सजे हुए वस्त्रों ने बाबा महाकाल के स्वरूप को दिव्य बना दिया।
श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए दर्शन किए। मंदिर प्रशासन ने बताया कि आज की आरती में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु जुड़े। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे।
भक्तों का मानना है कि इस भस्म आरती के दर्शन से सारे पाप कटते हैं और जीवन में सुख-शांति का आगमन होता है।
ऑनलाइन दर्शन: mahakaleshwar.nic.in