Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

Train Canceled : छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को बड़ा झटका : 15 ट्रेनें रद्द, कई का बदला मार्ग और समय….

बिलासपुर। Train Canceled : रेलवे ने झारसुगुड़ा यार्ड के आधुनिकीकरण और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 16 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक दक्षिण पूर्व रेलवे में पूर्ण ट्रैफिक ब्लॉक घोषित किया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 15 एक्सप्रेस ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी। दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा, दो ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया जाएगा और सात ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंबित चलेंगी।

Train Canceled : रेलवे के अनुसार, चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य 24 दिनों तक चलेगा। इस कार्य की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से जुड़ी कई ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा। जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक कर रखी है, उन्हें यात्रा से पहले अपडेटेड टाइमटेबल और रद्द ट्रेनों की सूची देखने की सलाह दी गई है।

रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि यात्री किसी भी भ्रम की स्थिति से बचने के लिए अधिकृत पोर्टल या रेलवे पूछताछ नंबर 139 से संपर्क कर सकते हैं।

रद्द होने वाली ट्रेनें:

  • टाटा–टाटा N.S.C. बोस एक्सप्रेस

  • चर्लापल्ली–दरभंगा एक्सप्रेस

  • हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस

  • नांदेड़–संतरागाछी एक्सप्रेस

  • मालदा टाउन–सूरत एक्सप्रेस

  • पुणे–संतरागाछी एक्सप्रेस सहित कुल 15 ट्रेनें तय तिथियों में रद्द रहेंगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  • पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस

  • ऋषिकेश–पुरी उत्कल एक्सप्रेस

बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें:

  • आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस

  • दुर्ग–आरा एक्सप्रेस

देर से चलने वाली ट्रेनें:

  • हावड़ा–सीएसटीएम एक्सप्रेस

  • पटना–बिलासपुर एक्सप्रेस

  • हटिया–एलटीटी एक्सप्रेस

  • पुणे–हावड़ा एक्सप्रेस

  • सूरत–मालदाटाउन एक्सप्रेस

रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों की महीनों पहले की गई यात्रा योजनाएं प्रभावित होंगी। यात्रियों को समय से पहले स्टेशन या ऐप्स पर स्थिति जांचने की सलाह दी गई है, ताकि परेशानी से बचा जा सके।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

World Test Championship : 41 साल बाद जो भारत के हिस्से आ सकता था, वो मौका अब किसी और को मिल गया! जानिए ICC...

World Test Championship :लंदन/सिंगापुर: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने...

Related Articles

Popular Categories