Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Town and Country Planning Department : छत्तीसगढ़ में शहरी विकास को नई रफ्तार, टाउन प्लानर्स के 50 नए पदों को मिली मंजूरी

Town and Country Planning Department : रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में शहरीकरण को दिशा देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘सुनियोजित शहरी विकास’ को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य सरकार ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में टाउन प्लानर्स के 50 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय भारत सरकार के अर्बन प्लानिंग रिफॉर्म्स और नीति आयोग की सिफारिशों के अनुरूप लिया गया है।

इन पदों में क्या-क्या शामिल हैं?
  • उप संचालक (योजना) : 10 पद
  • सहायक संचालक (योजना) : 17 पद
  • वरिष्ठ योजना सहायक : 23 पद

इन योजनाओं को मिलेगा सीधा लाभ

नए पदों के सृजन से केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं — स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना, हृदय, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना — को राज्य में स्थानीय स्तर पर तेज़ी और मजबूती मिलेगी। साथ ही, राज्य सरकार की ‘स्टेट कैपिटल रीजन’ (SCR) योजना को भी ठोस बुनियाद मिलने की उम्मीद है।

मंत्री ओ. पी. चौधरी की अहम भूमिका

इस निर्णय में राज्य के वित्त एवं आवास पर्यावरण मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी की व्यक्तिगत रुचि और पहल निर्णायक रही। उन्होंने प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ को वैश्विक शहरी पहचान दिलाने के विजन को प्राथमिकता दी और इस प्रस्ताव को मंजूरी तक पहुंचाया।

छात्रों को नई उम्मीद, युवाओं को मिलेगा मौका

राज्य के प्रमुख तकनीकी संस्थानों जैसे NIT रायपुर, CSVTU भिलाई में पढ़ रहे अर्बन प्लानिंग छात्रों में इस खबर से नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। जल्द ही इन पदों पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) के माध्यम से भर्ती और पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और राज्य में टाउन प्लानर्स की कमी दूर होगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

डीके शिवकुमार के एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर, 5 जवान घायल, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री….

मंड्या/श्रीरंगपटना। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को...

Related Articles

Popular Categories