Tikamgarh News : टीकमगढ़ /संतोष कुशवाहा : टीकमगढ़ जिले में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश अब लोगों की मुसीबत का सबब बनती जा रही है, कुंडेश्वर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के पूरे परिसर में पानी भर गया है, बारिश का पानी भर जाने से पूरा परिसर तालाब में तब्दील हो गया है, पानी विद्यालय के हॉस्टल क्लास रूम और किचिन तक में घुस गया, जिससे बच्चे सुबह से बिना नाश्ता भोजन के परेशान हो रहे है.
Tikamgarh News : वही इस पूरे मामले में प्रिंसीपल का कहना है की विद्यालय भवन ढलान पर स्थित है, जिससे पूरे गांव का पानी विद्यालय परिसर में भर जाता है, जबकि पानी निकालने की जो व्यवस्था है, वहां लोगों के कचरा डालने से चोक हो गई है, जिस कारण पानी नहीं निकल पा रहा है, स्थानीय बच्चों को उनके अभिभावकों को बुलाकर घर भेज दिया गया है।