Tikamgarh News : टीकमगढ़ /संतोष कुशवाहा :टीकमगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय चड्डी बनियान चोर गिरोह का किया खुलासा, 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चार चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 3 लाख रुपए के जेवरात सहित 22 हजार 500 रुपए की नकदी व एक कट्टा और कारतूस सहित 3 लाख रुपए की चार पहिया वाहन बरामद किया।
Tikamgarh News : जप्त किए गए सामान की कीमत 6 लाख 27 हजार रुपए बताई जा रही है, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखारी के रहने वाले हैं, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह दिन रेकी कर रात में 12 से 3 बजे के बीच देते थे चोरी की वारदात को अंजाम, चोरी के दौरान कपड़े उतारकर किसी सुनसान जगह पर छिपा देते थे, ऐसा इसलिए करते थे ताकि कोई देख ले तो उन्हें गांव का ही व्यक्ति समझे।