Tikamgarh News : संतोष कुशवाहा/टीकमगढ़। जिले के दरगुवां गांव में मंगलवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय जमीन पर बने दो अवैध मकानों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर की गई।
Tikamgarh News : पूर्व में जब राजस्व अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा था, तब अतिक्रमणकारियों ने विरोध करते हुए टीम को वापस लौटा दिया था। इसके बाद प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तहसीलदार, राजस्व विभाग और पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाकर जमीन को मुक्त कराया। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में संदेश गया है कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।