मुंबई। Stock Market : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की। वैश्विक बाजारों में दबाव के बावजूद निवेशकों की खरीदारी के चलते मंगलवार सुबह सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की तेजी देखी गई। प्रमुख सेक्टरों में ऑटो, पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज ने बढ़त में अहम योगदान दिया।
Stock Market : सुबह 9:34 बजे के आसपास सेंसेक्स 134.87 अंक की बढ़त के साथ 79,543.37 पर और निफ्टी 37.65 अंक चढ़कर 24,163.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी बैंक 55,383.35, निफ्टी मिडकैप 100 54,273.90 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 16,851.45 पर थे, जिनमें क्रमशः 0.14%, 0.55% और 0.47% की तेजी देखी गई।
बाजार की दिशा तय करेंगे तकनीकी स्तर
निफ्टी सलाहकार प्रमुख विक्रम कासट के अनुसार, यदि निफ्टी 23,870 के स्तर पर टिक नहीं पाता, तो आने वाले दिनों में इसमें कुछ गिरावट या साइडवेज कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। हालांकि, अगर यह स्तर पार होता है और मजबूती के साथ टिकता है, तो अगला लक्ष्य 24,250 से 24,500 तक हो सकता है। नीचे की ओर, 23,460 का स्तर अल्पकालिक सपोर्ट के रूप में काम करेगा।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में इटरनल, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे शेयरों ने तेजी दिखाई, जबकि इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक में कमजोरी देखने को मिली।
वैश्विक दबाव के बावजूद एफआईआई का भरोसा बरकरार
हालांकि अमेरिकी बाजारों में बीते सत्र में भारी गिरावट दर्ज की गई — डाउ जोंस 2.48%, S&P 500 2.36% और नैस्डैक 2.55% नीचे बंद हुए। एशियाई बाजारों का हाल भी मिला-जुला रहा। जापान, हांगकांग और बैंकॉक में कमजोरी रही, जबकि जकार्ता, सोल और चीन के बाजार हरे निशान में रहे।
चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया ने बताया कि वैश्विक अस्थिरता के बावजूद घरेलू बाजार में स्थिरता का माहौल है, जिसका मुख्य कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार खरीदारी है। 21 अप्रैल को एफआईआई ने 1,970.17 करोड़ रुपये, जबकि डीआईआई ने 246.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।