Sehore News: ब्रहम सिंह मेवाड़ा/सीहोर : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव से इंसानियत को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। गांव की एक नाबालिग बच्ची की कुएं में डूबने से मौत हो गई, लेकिन इस दर्दनाक घटना से भी ज्यादा शर्मनाक वह स्थिति रही जिसमें परिजनों को शव को घर तक लाना पड़ा।
Sehore News: गांव तक न तो पक्की सड़क है, न ही एंबुलेंस की सुविधा। बारिश के चलते रास्ता कीचड़ और दलदल से सना हुआ है। ऐसे हालात में परिजनों ने बच्ची के शव को चारपाई पर रखकर दो किलोमीटर पैदल रास्ता तय किया। चारपाई ही उनकी एंबुलेंस बनी, और कंधे ही सहारा।
Sehore News: इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या ‘विकास’ सिर्फ नारों और भाषणों तक सीमित है? आजादी के 75 साल बाद भी गांव के लोगों को ऐसी अमानवीय परिस्थितियों से गुजरना पड़े, यह हमारे तंत्र की असफलता का जीता-जागता सबूत है।