Sawan Shivratri 2025 : सावन माह की शिवरात्रि इस बार 23 जुलाई 2025 को पड़ रही है। ये दिन शिव भक्ति में लीन होने और भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए विशेष माना जाता है। भक्त इस दिन उपवास रखते हैं, शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र और तरह-तरह के फलों व फूलों से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ फल और फूल ऐसे भी हैं जिन्हें शिवलिंग पर चढ़ाना वर्जित माना गया है?
Sawan Shivratri 2025 : ज्योतिषाचार्यों और पुराणों के अनुसार, अगर आप सावन शिवरात्रि के दिन पूजा में इन वस्तुओं का प्रयोग करते हैं, तो पूजा का फल न मिलने की आशंका रहती है।
शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये वस्तुएं:
-
तुलसी के पत्ते: शिव पूजा में तुलसी वर्जित है। यह विष्णु को अर्पित की जाती है, और शास्त्रों में शिव को तुलसी नहीं चढ़ाने की सलाह दी गई है।
-
केतकी का फूल: पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान शिव ने कभी इस फूल को असत्य का साथ देने के कारण अपनी पूजा से वर्जित कर दिया था।
-
कटा-फटा फल: कोई भी फल अगर खराब, कटा या सड़ा हो, तो उसे शिवलिंग पर अर्पित नहीं करना चाहिए। इससे अशुभ फल मिलता है।
-
नारियल पानी: हालांकि नारियल खुद एक शुभ फल है, लेकिन उसका पानी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए। यह शास्त्र विरुद्ध माना गया है।
-
शंख से जल: शिवलिंग पर शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि यह विष्णु का प्रतीक होता है।
क्या करें इस दिन:
-
शिवलिंग पर साफ जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, भांग, सफेद फूल जैसे आक या कनेर चढ़ाएं।
-
‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें।
-
व्रत रखें और रात्रि में शिव चालीसा या रुद्राष्टक का पाठ करें।